RRB JE Result 2019: आरआरबी जेई का रिजल्ट जारी, rrbcdg.gov.in पर ऐसे करें चेक
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इंजिनियर के पहले चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है. पहले चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट में शामिल हुए उम्मीदवार अपने मार्क्स ऑफिशियल वेबसाइट या फिर अन्य रिजनल वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं. आरआरबी ने रिजल्ट के साथ सेकेंड स्टेज सीबीटी का शेड्यूल भी जारी कर दिया है.
RRB JE Result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इंजिनियर के पहले चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है. पहले चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट में शामिल हुए उम्मीदवार अपने मार्क्स ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in या फिर अन्य रिजनल वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं. आरआरबी ने रिजल्ट के साथ सेकेंड स्टेज सीबीटी का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. बता दें कि सेकेंड स्टेज सीबीटी की सिटी व डेट की जानकारी 17 अगस्त को आएगी. परीक्षाएं 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच आयोजित होंगी.
आरआरबी जेई का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है. पीडीएफ फाइल में 15 डिजिट का रोल नंबर दिया गया है. इसकी मदद से उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यह भी पढ़ें- RRB NTPC Admit Card 2019: आरआरबी आज जारी कर सकता है एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
RRB JE Result 2019 इन वेबसाइट्स पर कर सकते हैं चेक-
आरआरबी भुवनेश्वर (rrrbbbs.gov.in)
आरआरबी बिलासपुर (rrbbilaspur.gov.in)
आरआरबी चंडीगढ़ (rrbcdg.gov.in)
आरआरबी चेन्नई (rrbchennai.gov.in)
आरआरबी गोरखपुर (rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी सिलीगुड़ी (rrbsiliguri.org)
आरआरबी तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in
आरआरबी रांची (rrbranchi.gov.in)
आरआरबी सिंकदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)
आरआरबी अहमदाबाद (rrbahmedabad.gov.in)
आरआरबी अजमेर (rrbajmer.gov.in)
आरआरबी इलाहाबाद (rrbald.gov.in)
आरआरबी बैंगलोर (rrbbnc.gov.in)
आरआरबी भोपाल (rrbbpl.nic.in)
आरआरबी गुवाहाटी (rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (rrbjammu.nic.in)
आरआरबी कोलकाता (rrbkolkata.gov.in)
आरआरबी मालदा (rrbmalda.gov.in)
आरआरबी मुंबई (rrbmumbai.gov.in)
आरआरबी मुजफ्फरपुर (rrbmuzaffarpur.gov.in)
आरआरबी पटना (rrbpatna.gov.in)
ज्ञात हो कि आरआरबी जूनियर इंजिनियर सीबीटी वन परीक्षा का आयोजन 22 मई से 2 जून 2019 और 26 जून से 28 जून 2019 तक किया गया था.