RBSE 12th Result 2019: 20 मई के बाद कभी भी घोषित हो सकते हैं नतीजे, www.rajeduboard.rajasthan.gov.in करें चेक

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बारहवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा अगले महीने कर सकता है. खबरों की माने तो 20 मई के बाद बारहवीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी..

रिजल्ट (Photo Credit- File Photo)

RBSE Result 2019:  राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, बारहवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा अगले महीने कर सकता है. खबरों की माने तो 20 मई के बाद बारहवीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी. स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट्स राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल साइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. सूत्रों की मानें तो उत्तर पुस्तिका की लगभग 70 प्रतिशत तक चेकिंग हो चुकी है. जो कॉपियों बची हैं विभाग द्वारा उनका भी मूल्यांकन जल्द कर लिया जाएगा.

इसके बाद मूल्यांकन विभाग द्वारा बारहवीं का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. बोर्ड अधिकारी ने बताया कि, "20 मई के बाद बारहवीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी. वहीं दसवीं कक्षा के परिणाम की घोषणा जून के पहले हफ्ते में की जा सकती है." हालांकि उन्होंने तारीख का खुलासा नहीं किया. बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने बारहवीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 2 अप्रैल 2019 तक किया गया था.

यह भी पढ़ें: RBSE 10th Result 2019: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं के नतीजे इस तारीख को हो सकते हैं जारी, rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर करें चेक

स्टूडेंट्स अपनी रिजल्ट्स देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें. सभी विद्यार्थी सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. उसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. लिंक ओपन होने के बाद अपना सीट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. बता दें कि सभी छात्र अपनी 12वीं रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

Share Now

\