RBSE 12th result 2019: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे कल आएंगे, rajresults.nic.in पर ऐसे करे चेक

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं में विज्ञान संकाय के 2 लाख 60 हजार 617 परीक्षार्थी और वाणिज्य संकाय के 42 हजार 146 परीक्षार्थियों का परिणाम जारी होगा.

RBSE 12th result 2019: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे कल आएंगे, rajresults.nic.in पर ऐसे करे चेक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

RBSE 12th Commerce Science Result 2019: राजस्थान बोर्ड 12वीं के कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के परिणाम कल यानी 15 मई को जाएंगे. बताना चाहते है कि यह परिणाम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (RBSE) द्वारा शाम 4 बजे जारी किए जाएंगे. इस परीक्षा में शामिल छात्र राजस्थान बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.इस बार 12वीं कक्षा की परीक्षा में नौ लाख छात्र शामिल हुए थे. बताना चाहते है कि परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 14 मार्च के बीच किया गया था. यह भी पढ़े-RBSE 12th Result 2019: 20 मई के बाद कभी भी घोषित हो सकते हैं नतीजे, www.rajeduboard.rajasthan.gov.in करें चेक

ज्ञात हो कि राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं में विज्ञान संकाय के 2 लाख 60 हजार 617 परीक्षार्थी और वाणिज्य संकाय के 42 हजार 146 परीक्षार्थियों का परिणाम जारी होगा. इसके बाद कला वर्ग के 5 लाख 76 हजार 835 का परिणाम जारी होगा. अभी आर्ट्स वर्ग के रिजल्ट की तारीख जारी नहीं हो पाई है.

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

पहला स्टेप- सबसे पहले राजस्‍थान बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

दूसरा स्टेप - होमपेज पर 'RBSE 12th Commerce Result 2019' लिंक पर क्ल‍िक करें.

तीसरा स्टेप - अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करें.

चौथा स्टेप - सबमिट करें.

पांचवा स्टेप - स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्श‍ित होगा.

छठा स्टेप - रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

गौरतलब है कि पिछले साल 23 मई 2018 को 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित किए गए थे. साइंस स्ट्रीम में 86.60 फीसदी, कॉमर्स स्ट्रीम में 91.09 फीसदी और आर्ट्स में 88.92 फीसदी छात्र पास हुए थे.


संबंधित खबरें

Nagaland State Lottery Sambad Result Today 8 PM: नागालैंड "Dear Pelican Wednesday" विकली लॉटरी रिजल्ट जारी, पहला इनाम 1 करोड़ रुपये

Kolkata Fatafat Result Today: 12 फरवरी 2025 के लिए कोलकाता एफएफ रिजल्ट जारी, देखें लेटेस्ट परिणाम

Satta King Gali Disawar Result: फरीदाबाद चार्ट क्या है? जानें सट्टा मटका में इसका रोल

Kalyan Satta Matka Mumbai Results: सट्टा खेल में मटका जोड़ी क्या है? जानें इसके बारे में

\