RBSE 10th 12th Result 2024 Date: पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में बोर्ड 10वीं और 12 वीं की परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद लाखों का छात्रों का इंतेजार की घड़ी ख़त्म हुई. वहीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान यानी RBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के इंतेजार की घडी ख़त्म होने वाली है. राजस्थान बोर्ड दोनों कक्षाओं के परिणाम अगले महीने पहले हफ्ते में जारी करने जा रहा है. यह भी पढ़े: MP Board Result 2024 : एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं में फेल छात्र क्या करें, क्या दूसरा मौका मिलेगा? यहां जाने सबकुछ
दोनों कक्षाओं के परिणाम राजस्थान बोर्ड कीऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर परिणाम जारी होंगे. परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपने परिणाम बोर्ड कीऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. चाहें तो वे बोर्ड द्वारा जारी होने वाले मोबाइल नंबर पर भी SMS भेजकर अपाने परिणाम जान सकते है.
10वीं और 12 वीं के परिणाम ऐसे करें चेक:
- छात्र सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर आपको 10वीं और 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा
- लिंक पर क्लिक करने पर पेज ओपन हो जायेगा
- पेज ओपन होने के बाद अपना रोल नंबर डालें
- जिसके बाद आपका अपना परिणाम सामने होगाजानें 10वीं और 12वीं की परीक्षा कब हुई थी आयोजित:
इस साल यानी 2024 में कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 29 फरवरी से शुरू होने के बाद 04 अप्रैल, 2024 तक चली थी. वहीं राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 07 मार्च से शुरू होगी होने के बाद 30 मार्च, 2024 को समाप्त हुई. वहीं पिछले साल राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रैल तक चली थी.
2023 में 10वीं और 12 वीं बोर्ड के ये रहे टॉपर:
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में हितेश कुमार शर्मा ने टॉप किया. हितेश ने 99.33% अंक हासिल किए हैं तो वही दूसरे नंबर पर कौशल कुमार रहे जिनके 99.17% अंक आए. वही कोमल के 98.83% मार्क्स आए. राजस्थान बोर्ड 12वीं में सीकर के रहने वाले आकाश चौधरी ने टॉप किया था. आकाश को 12वीं साइंस में 99% नंबर मिले थे.