PSEB 10th Result 2018: मैरिट लिस्ट जारी, छात्र आज दोपहर 12 बजे pseb.ac.in पर ऐसे देखें मार्क्स

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने मंगलवार को 10वीं की परीक्षा का मैरिट लिस्ट जारी कर दिया है. लेकिन छात्र अपने मार्क्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट pseb.ac.in पर जाकर आज दोपहर 12 बजे से देख सकेंगे.

मेघालय बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित (File image)

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने मंगलवार को 10वीं की परीक्षा का मैरिट लिस्ट जारी कर दिया है. लेकिन छात्र अपने मार्क्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट pseb.ac.in पर जाकर आज दोपहर 12 बजे से देख सकेंगे. इस साल लुधियाना के गुरप्रीत सिंह ने 98 प्रतिशत अंक लाकर शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया है.

पीएसईबी द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक परीक्षा में हिस्सा लेने वाले 2,11,521 छात्रों में से सिर्फ 1,10,655 ही छात्र ही उत्तीर्ण हुए. इस वर्ष छात्रों की सफलता का कुल प्रतिशत 52.31 है. वहीं कुल 1,56,774 छात्राओं में से 1,08,380 छात्राओं को इस परीक्षा में सफलता मिली. छात्र और छात्राओं को मिलाकार परीक्षा पास करने का कुल प्रतिशत 59.47 फीसदी रहा. वहीं , 2016 तथा 2017 में सफलता का प्रतिशत 72.25 फीसदी और 57.50 रहा था.

ऐसे देखें रिजल्ट:

-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट pseb.ac.in पर जाएं

-होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

-लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें.

-इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

-छात्र ऑनलाइन मार्कशीट को देखने के साथ ही यही से डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं.

एसएमएस के जरिए भी छात्र रिजल्ट देख सकते है रिजल्ट-

-रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की वेबसाइट जल्दी नहीं खुलती है

-ऐसे में छात्रों को अपने मोबाइल से एसएमएस में जाकर - PB10 <अपना रोल नंबर> - टाइप कर 5676750 पर भेजना होगा

बता दें कि छात्रों को 10वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी. बोर्ड ने सोमवार को वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर तारीखों का ऐलान किया था. छात्र-छात्राएं अपने नतीजे बोर्ड की वेबसाइट के अलावा indiaresults.com पर भी देख सकते हैं.

Share Now

\