MP Board Result 2025 Out: एमपी बोर्ड के परिणाम में लड़कियों का रहा दबदबा, कक्षा 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप

मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम आज, 6 मई को सुबह 10 बजे घोषित कर दिए गए. भोपाल स्थित समत्व भवन से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान परिणामों की घोषणा की. इस अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री, बोर्ड अध्यक्ष और सचिव भी मौजूद रहे.

(Photo Credits ANI)

MP Board Result 2025 Out: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 6 मई 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए, जिसमें लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी श्रेष्ठता साबित की. भोपाल के समत्व भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिणामों की घोषणा की, जिसमें कक्षा 10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक हासिल कर टॉप किया, वहीं कक्षा 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने पहला स्थान प्राप्त किया. इस समारोह में शिक्षा मंत्री, बोर्ड अध्यक्ष और सचिव भी उपस्थित थे.

लड़कियों का दबदबा

इस साल MP बोर्ड के परिणामों में लड़कियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। प्रज्ञा जायसवाल और प्रियल द्विवेदी के टॉप करने के साथ-साथ मेरिट लिस्ट में भी कई अन्य लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है। बोर्ड के आधिकारिक बयान के अनुसार, लड़कियों का पास प्रतिशत और टॉप रैंक में हिस्सेदारी पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर रही है.

ऐसे देखें नतीजें

2024 में ये रहे टॉपर

पिछले साल (2024) की बात करें तो कक्षा 10वीं में अनुष्का अग्रवाल टॉपर रही थीं, जबकि 12वीं में जयंत यादव, अंशिका मिश्रा और मुस्कान दांगी ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया था.

Share Now

\