मुंबई: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) बारहवीं कक्षा के साइंस, कॉमर्स और आर्ट के विषयों का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर सकता है. हालांकि बोर्ड की ओर से अब तक कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है. लेकिन खबरों की माने तो मई माह के आखिरी सप्ताह तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा.
महाराष्ट्र बोर्ड के मुताबिक बारहवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 14 लाख से अधिक छात्र बैठे, जिसका आयोजन 21 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च को समाप्त हुआ था. पिछले वर्ष बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 13 जून में घोषित किया गया था.
एमएसबीएसएचएसई ने छात्रों से अपील की है कि सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर फैल रहे अफवाहों पर ध्यान न देकर बोर्ड की आधिकारिक पोर्टल पर नजर रखे. बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर इससे संबधित सभी जानकारियां बराबर अपडेट करती रहती है.
ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट-
-छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट mahresult.nic.in या mahahsscboard.in पर जाएं
-होम पेज ओपन होने पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
-लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जहां छात्र अपना रोल नंबर आदी जानकारियां भरें
-इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड भी कर प्रिंटआउट भी लें सकते है.
अमूमन परिणामों की घोषणा होने पर बोर्ड की वेबसाइट जल्दी नहीं खुलती है. ऐसे में आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, बोर्ड परीक्षा देनेवाले छात्र दूसरी विश्वसनीय वेबसाइटों जैसे indiaresults.com, examresults.net, manabadi.co.in पर अपने परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकते हैं. बता दें कि छात्रों को 12वीं कक्षा की ओरिजिनल मार्कशीट केवल उन्हें उनके स्कूल में ही मिलेगी.