Kerala SSLC Result 2018: गुरुवार को घोषित हो सकते है नतीजे, keralaresults.nic.in और kerala.gov.in पर करें चेक

अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे केरला के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है. केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन (केबीपीई) इसी सप्ताह दसवीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर सकता है.

Kerala board Result (Photo Credit: Facebook)

अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे केरला के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है. केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन (केबीपीई) इसी सप्ताह दसवीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर सकता है.

मार्च महीनें में हुए एग्जाम में 4.41 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. केरल बोर्ड के मुताबिक छात्र अपने रिजल्ट ऑनलाइन और एसएमएस के दोनों तरीकों से देख सकेंगे. सभी छात्रों से अनुरोध है कि बोर्ड की अधिकारिक  वेबसाइट kbpe.org को नियमित रूप से चेक करते रहें.

ऑनलाइन ऐसे देखे-

-सबसे पहले kbpe.org, examresults.net/kerala और result.inc.in कोई भी वेबसाइट पर जाए

-रिजल्ट आते ही Kerala SSLC Result 2018 लिंक दिखेगी जिसपर क्लिक कर उसे ओपन करें

-फिर रिजल्ट पेज खुलेगा जहाँ पर छात्र अपना रोल नंबर व नाम आदि जानकारी भरें

- सबकुछ भरने के बाद निचे दिए सब्मिट बटन पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा. यही से आप अपने परीक्षा परिणामों को डाउनलोड और प्रिंट आउट भी लें सकते है.

एसएमएस से ऐसे देखे-

अमूमन परिणामों की घोषणा होने पर बोर्ड की वेबसाइट जल्दी नहीं खुलती है. ऐसे में मोबाइल फोन से एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखना काफी आसान साबित हो सकता है.

-इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल से एसएमएस में जाकर - KERALA10<space>REGISTRATION NUMBER- टाइप कर 56263 पर भेजना होगा

-  एसएमएस रिसीव होते ही छात्र को रिजल्ट सीधे ओसके  मोबाइल पर आ जायेगा.

Share Now

\