JKBOSE Class 10th Result 2020: कश्मीर डिवीजन के लिए कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित, jkbose.ac.in पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी जेकेबोस द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं के लिए वार्षिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. कश्मीर डिवीजन के छात्रों के लिए नजीते घोषित किए गए हैं. परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र जेकेबोस कक्षा 10वीं फाइनल परीक्षा रिजल्ट 2020 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

JKBOSE Class 10th Result 2020: कश्मीर डिवीजन के लिए कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित, jkbose.ac.in पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट (Photo Credits: File Photo)

JKBOSE Class 10th result 2020 Kashmir Division: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Jammu and Kashmir Board of School Education) यानी जेकेबोस (JKBOSE) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं के लिए वार्षिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. आपको बता दें कि कश्मीर डिवीजन (Kashmir Division) के छात्रों के लिए नजीते घोषित किए गए हैं. परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र जेकेबोस कक्षा 10वीं फाइनल परीक्षा रिजल्ट 2020 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर के साथ लॉगिन करना होगा, जैसा कि एडमिट कार्ड में बताया गया है.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए जेकेबोस ने कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षा नवंबर 2020 में आयोजित की थी. बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र इन चरणों का पालन करते हुए अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

जेकेबोस 10वीं रिजल्ट 2020 (कश्मीर डिवीजन) ऐसे करें चेक

स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2- इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर, नाम इत्यादि भरकर सबमिट करें.

स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा, जिसे आप डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें. यह भी पढ़ें: JKBOSE 10th Result 2019-20: जम्मू डिवीजन का 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, jkbose.ac.in पर ऐसे देखें मार्क्स

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर महीने में JKBOSE के अधिकारियों ने कहा था कि घाटी के 1,06,465 छात्रों, जिनमें जम्मू विंटर जोन से 32,000 छात्रों के 1,145 केंद्रों में परीक्षा के लिए आने की उम्मीद है. जेकेबोस ने कोविड-19 सेफ्टी नियमों का पालन करते हुए नवंबर 2020 में कक्षा 10वीं का फाइनल परीक्षा आयोजित की थी.


संबंधित खबरें

अरविंद केजरीवाल पर केस करेगी हरियाणा सरकार, चुनाव आयोग में शिकायत करेगा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

Delhi Building Collapse Update: बुराड़ी हादसे में दो लोगों की मौत, अब तक 12 को बचाया, रेस्क्यू जारी

Ram Rahim Parole: गुरमीत राम रहीम को फिर मिली पैरोल, कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से आया बाहर

School Holiday: तेलंगाना और वाराणसी में 28 जनवरी को स्कूलों की छुट्टियां घोषित, शब-ए-मेराज व कुंभ मेला के चलते लिया गया फैसला

\