JEE Main March Result 2021 Declared: जेईई मेन के मार्च सेशन की परीक्षा के परिणाम घोषित, jeemain.nta.nic.in पर ऐसे करें चेक
रिजल्ट (Photo Credits: Pixabay)

JEE Main March Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन-2021 के मार्च सेशन के परिणाम घोषित कर दिए. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए कुल 6.19 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें करीब 5.9 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा का आयोजन 16 से 18 मार्च के बीच हुआ था. एनटीए के मुताबिक, इस परीक्षा में 13 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए.

वहीं, फरवरी 2021 सेशन की परीक्षा में 6 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए थे. इससे पहले एनटीए ने इस परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी. यह भी पढ़ें- UPSC Civil Services Main Exam 2020 Result Declared: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, upsc.gov.in पर करें चेक.

ऐसे देखें अपना रिजल्ट-

1. उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

2. इसके बाद रिजल्ट सर्वर 1 या फिर रिजल्ट सर्वर 2 पर क्लिक करें.

3. नया पेज खुलने पर अपना लॉग इन डिटेल्स भरें.

4. लॉग इन डिटेल्स भरने और क्लिक करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.

5. भविष्य के लिए रिज्लट का प्रिंट निकाल कर रख लें.

उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में 100 परसेंटाइल हासिल करने वालों में से तीन उम्मीदवार तेलंगाना और राजस्थान से हैं. 100 परसेंटाइल हासिल करने वालों में दिल्ली और महाराष्ट्र से दो उम्मीदवार हैं जबकि बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से एक-एक उम्मीदवार हैं.