JAC Board 12th Arts Result 2025 Out: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स के परिणाम जारी, देव तिवारी ने किया टॉप, jacresults.com पर चेक करें नतीजे

झारखंड में 12वीं आर्ट्स की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी! हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं आर्ट्स के परिणाम आज याने 5 जून 2025 को जारी कर दिए हैं/ इस साल 95.62% छात्र पास हुए हैं.

(Photo Credits Twitter)

JAC Board 12th Arts Result 2025 Out: झारखंड में 12वीं आर्ट्स की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी! हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं आर्ट्स के परिणाम आज याने 5 जून 2025 को जारी कर दिए हैं/ इस साल 95.62% छात्र पास हुए हैं.

 आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें परिणाम

परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जारी हुआ हैं, ऐसे म छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़े: PSEB 10th Result 2025 OUT: पंजाब बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं का रिजल्ट, इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी; देखें टॉपर्स लिस्ट

ऐसे चेक करें परिणाम:

परीक्षा विवरण:

 12वीं आर्ट्स परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च 2025 को समाप्त हुई थी. जिसके बाद से छात्रों को परीक्षा के परिणाम को लेकर बेसब्री से इंतजार था. लेकिन आज परिणाम जारी होने के साथ ही उनका इंतजार ख़त्म हुआ

देव तिवारी ने किया टॉप

 साहिबगंज के जेके हाई स्कूल, राजमहल के छात्र देव तिवारी ने 500 में से 481 अंक (96.2%) हासिल कर टॉप किया है. खूंटी जिला 99.53% पास प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर रहा, इसके बाद सिमडेगा (99.13%) और हजारीबाग (98.55%) रहे.

इससे पहले 12 वीं साइंस-कॉमर्स के परिणाम घोषित

इससे पहले, 31 मई 2025 को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए गए थे. कॉमर्स स्ट्रीम में इस बार 91.92% छात्र पास हुए, जो पिछले वर्ष (2024) के 90.60% से बेहतर है. वहीं, साइंस स्ट्रीम में 79.26% छात्रों ने सफलता पाई, जो 2024 के 72.70% से अधिक है.

Share Now

\