भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली ने JEE एडवांस्ड रिजल्ट 2020, आज 5 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.nic.in पर जारी कर दिया है. 12 सितंबर को जेईई एडवांस की प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्र अब अपने जेईई एडवांस कट ऑफ अंक देख सकेंगे और जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवार के पोर्टल पर लॉग इन कर जेईई एडवांस 2020 परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवार जेईई एडवांस का परिणाम 2020 डाउनलोड भी कर सकते हैं. बात दें कि एनटीए पूरे देश में 222 शहरों और 1001 जेईई परीक्षा केंद्रों में जेईई एडवांस परीक्षा आयोजित करती है. कुल पंजीकृत जेईई एडवांस उम्मीदवारों में से, जेईई एडवांस परीक्षा के लिए 96% उपस्थिति दर्ज की गई थी. कुल 1,51,311 उम्मीदवारों ने पेपर-1 लिखा और 1,50,900 उम्मीदवार जेईई एडवांस 2020 पेपर- 2 में उपस्थित हुए. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 27 सितंबर को लगभग 222 शहरों के 1000 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच आयोजित की गई थी.
ऐसे करें चेक:
JEEE Advanced 2020 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in. पर लॉग इन करें.
JEE Advanced 2020 Result" पर क्लिक करें.
रोल नंबर भरें.
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें.
रिजल्ट जारी होने के बाद सभी जेईई एडवांस्ड 2020 योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी में रजिस्ट्रर करना होगा. इस साल काउंसलिंग की प्रक्रिया कल यानी 6 अक्टूबर से शुरू होगी. सीटें मेरिट के आधार पर अलॉट की जाएंगी.