IIM CAT 2020: आईआईएम कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in के जरिए ऑनलाइन करें आवेदन
आईआईएम कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (5 अगस्त 2020) से शुरु हो गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. रिजस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 सितंबर को खत्म हो जाएगी. बता दें कि आईआईएम 29 नवंबर को एटमिशन टेस्ट का आयोजन करेगा.
IIM CAT 2020: कॉमन एडमिशन (Common Admission Test) टेस्ट यानी कैट 2020 (CAT 2020) के लिए आवेदन प्रक्रिया (Registration Process) आज (5 अगस्त 2020) से शुरु हो गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. रिजस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 सितंबर को खत्म हो जाएगी. बता दें कि आईआईएम इंदौर 29 नवंबर को एटमिशन टेस्ट का आयोजन करेगा. देश के करीब 156 परीक्षण शहरों में मौजूद टेस्ट सेंटरों पर कैट की परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों देशभर के विभिन्न आईआईएम और अन्य शीर्ष बी-स्कूलों में PGP, PGDM, PGPEM, EPGP, PGPBM, PGPEX सहित मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन दिया जाएगा.
परीक्षा 180 मिनट की होगी और उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन में सवालों के जवाब देने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा. प्रश्न तीन सेक्शन में होंगे- वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी.
पात्रता मापदंड
इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बैचलर डिग्री में कम से कम 50 फीसदी अंक होना आवश्यक है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांगता वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 45 प्रतिशत अंक होना जरूरी है. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुक्ल 2 हजार रुपए है, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 1000 रुपए हैं. यह भी पढ़ें: UPSC Civil Services 2019 Final Result Announced At upsc.gov.in, Full List: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी, प्रदीप सिंह ने किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट
आरक्षण
लगभग 15 फीसदी सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए, 7.5 फीसदी अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. 27 फीसदी सीटें ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए और 10 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.
कैट 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 5 अगस्त 2020 से की गई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2020 (शाम 5 बजे) तक है. एडमिट कार्ड आईआईएम कैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. गौरतलब है कि आवेदन करने वाले परीक्षार्थी 28 अक्टूबर 2020 शाम 5 बजे के बाद से अपना एडमिट कार्ड iimcat.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे.