द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (The Institute Of Chartered Accountants Of India) ने मंगलवार यानी आज 13 अगस्त को सीए फाइनल 2019, ICAI CA Foundation Result 2019 की घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org/indexbkp.html पर कर दी है. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल परीक्षा (पुरानापाठ्यक्रम और नया पाठ्यक्रम) और फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान द्वारा मई-जून 2019 के महीने में किया गया था. छात्र अपने आईसीएआई सीए परिणाम 2019, आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा 2019 के रिजल्ट की जांच की जांच websitesicai.nic.in, caresults.icai.org और icaiexam.icai.org पर कर सकते हैं.
ICAI CA Result 2019 की ऐसे करें जांच:
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org/indexbkp.html पर जाएं.
स्टेप 2: CA फाइनल रिजल्ट 2019, ICAI रिजल्ट 2019 पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रोल नंबर के साथ अपना पंजीकरण नंबर या पिन नंबर डालें.
स्टेप 4: आपके द्वारा दर्ज विवरण प्रस्तुत करें.
स्टेप 5: अपना आईसीएआई परिणाम 2019 डाउनलोड करें और फ्यूचर के लिए एक प्रिंटआउट लें.
SMS के माध्यम से ऐसे करें जांच:
CAFNLOLD (स्पेस) फाइनल एक्जाम रोल नंबर, उदहारण के लिए CAFNLOLD 000128 अंतिम परीक्षा (नया पाठ्यक्रम) और इसे 58888 पर भेज दें. पुराने पाठ्यक्रम के लिए भी यही नंबर है बस नए पाठ्यक्रम की जगह नया पाठ्यक्रम लिखना है. ये नंबर सभी मोबाइल सेवाओं के लिए है.