HP 10th Result 2019: HPBOSE दसवीं के रिजल्ट घोषित, hpbose.org वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Twitter)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) जल्द ही दसवीं के रिजल्ट आज घोषित हो गए है. रिजल्ट हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी हुए. छात्र examresults.net पर भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्र बड़ी ही बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, आखिरकार उनका इंतजार खत्म हुआ. हिमाचल प्रदेश में दसवीं की परीक्षा 7 मार्च से शुरू हुई और 20 मार्च 2019 तक जारी रही. फाइनल परीक्षा की मार्कशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी की जाएगी और एक पीडीएफ फॉर्म में भी उपलब्ध होगी.

HPBOSE ने 23 अप्रैल को बारहवीं के रिजल्ट घोषित किए थे. परीक्षा में 95,492 से अधिक छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 62.01 प्रतिशत पास हुए. कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 16,121 छात्रों को उपस्थित होना है. परीक्षा के लिए कुल 49136 लड़के उपस्थित हुए, जिनमें से 28,375 पास हुए. इस साल लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया, साथ ही, 45,784 लड़कियों में से 30,574 ने परीक्षा पास की.

यह भी पढ़ें: तेलंगाना बोर्ड में हुई घोर लापरवाही: इंटरमीडिएट के रिजल्ट में 99 की जगह दे दिए 0 नंबर, हताश होकर 21 छात्रों ने की आत्महत्या

ऐसे करें रिजल्ट चेक 

स्टेप 1: आधिकारिक साइट - hpbose.org पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: 'HPBOSE 10 वीं रिजल्ट 2019' के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: खुलने वाली विंडो में अपना नाम और रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 5: सर्च बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 6: स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.

स्टेप 7: रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालें.

बहुत ज्यादा ट्रैफिक की वजह से ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो सकती है. ऐसे में छात्र examresults.com और indiaresults.com वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं या फिर HP लिखकर <स्पेस> ROLL NUMBER को 5626 पर मैसेज कर भी अपने मोबाइल पर स्कोर देख सकते हैं.

HPBOSE की स्थापना 1969 में हुई थी और वर्तमान में इसका मुख्यालय धर्मशाला में है. बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश में स्कूलों के लिए सिलेबस, निर्देश और टेक्स्ट बुक्स निर्धारित किए हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा में हर साल लगभग 5 लाख उम्मीदवार परीक्षा देते हैं.