Haryana Board 10th Result 2019: bseh.org.in पर परिणाम घोषित, जानिए कौन हैं टॉपर्स और उनके मार्क्स

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH/ HBSE) द्वारा मार्च-2019 में आयोजित संचालित की गई दसवीं की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया.

प्रतीकात्मक फोटो (File Photo)

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH/ HBSE) द्वारा मार्च-2019 में आयोजित संचालित की गई दसवीं की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया. बोर्ड के मुताबिक परीक्षा में 57.39 फीसदी छात्र सफल हुए है. जानकारी के मुताबिक झज्जर में रहने वाली हिमांशी, ईशा (कैथल), शालिनी (जींद) और पानीपत के संजू ने परीक्षा में बाजी मरते हुए 500 में से 497 अंक प्राप्त किए.

परीक्षा परिणाम शुक्रवार दोपहर से बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया. ऑनलाइन के अलावा परीक्षार्थी मोबाईल एप्प पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षार्थी पुन: मूल्यांकन के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े- WBBSE Madhyamik Result 2019: 10वीं के नतीजे इस दिन होंगे जारी, wbbse.org पर ऐसे करें चेक

पिछले साल कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा 21 मई को की गई थी. जिसमें 51.15 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी. परीक्षा में 55.34 फीसदी लड़कियां ने सफलता हासिल की है, जबकि 47.61 फीसदी लड़के पास हुए थे.

गौरतलब हो कि हरियाणा बोर्ड ने कक्षा बारहवीं के परिणाम की घोषणा 15 मई को की थी. जिसमें 74.48 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए थे. इस साल परीक्षा में पहले स्थान पर भिवानी जिले के दीपक कुमार हैं उन्होंने परीक्षा में 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं. पलवल की मानसी ने दूसरा स्थान हासिल किया.

Share Now

\