GSEB 12th Result: कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट घोषित, gseb.org पर ऐसे करें चेक
इससे पहले बोर्ड ने 10 मई को 12वीं साइंस विषय के परिणाम घोषित किए थे और इस परीक्षा में 73 फीसदी उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की.
नई दिल्ली: गुजरात सेकंडरी और हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड ने गुजरात बोर्ड एचएससी जनरल स्ट्रीम का रिजल्ट्स आज जारी कर दिया है। 12वीं क्लास आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट सुबह 7 बजे ऑफिशल वेबसाइट gseb.org पर जारी कर दिया है. बोर्ड की ओर से कहा गया था कि परिणाम मई के आखिरी सप्ताह में घोषित किए जाएंगे। यह नतीजे 12वीं साइंस और आर्ट्स विषय से परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकेंगे. हालांकि पहले बताया जा रहा था कि बोर्ड के नतीजे मई आखिरी तक आ सकते हैं और बोर्ड ने परीक्षा मई महीने के आखिरी दिन अपने नतीजे जारी कर दिए.
बता दें कि जनरल स्ट्रीम की परीक्षा में करीब 6 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था और परीक्षा का आयोजन 12 मार्च से 28 मार्च के बीच किया गया था. इससे पहले बोर्ड ने 10 मई को 12वीं साइंस विषय के परिणाम घोषित किए थे और इस परीक्षा में 73 फीसदी उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की.
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
- उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही 6 अंक की अपनी आईडी पेस्ट करें.
- अपनी जानकारी देने के बाद रिजल्ट देख लें.