BHEL Jobs 2025: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका! भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स में 500+ पदों पर भर्तियां, सैलरी ₹65,000 तक
Photo- @BHEL_India/X

BHEL ITI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे आईटीआई पास युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने अपने अलग-अलग यूनिट्स में आर्टिजन ग्रेड-4 के 515 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhel.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2025 सुबह 10 बजे से शुरू होगी और इसकी अंतिम तारीख 12 अगस्त 2025 रात 11:45 बजे रखी गई है. कंप्यूटर आधारित परीक्षा सितंबर 2025 के मध्य में आयोजित की जा सकती है. एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट की जानकारी बाद में वेबसाइट पर दी जाएगी.

ये भी पढें: IIT Admission 2025: 2025 में IIT में एडमिशन कैसे लें? जानें आवेदन से लेकर काउंसलिंग तक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

कहां-कहां हैं वैकेंसी?

ये भर्तियां तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तराखंड और अन्य राज्यों की BHEL यूनिट्स में की जाएंगी. उम्मीदवार सिर्फ एक यूनिट और एक ट्रेड का ही चयन कर सकते हैं. परीक्षा सभी जगह एक ही दिन आयोजित होगी.

कौन-कौन से पद उपलब्ध हैं?

फिटर- 176

वेल्डर- 97

टर्नर- 51

मशीनिस्ट- 104

इलेक्ट्रीशियन- 65

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 18

फाउंड्रीमैन- 4

योग्यता क्या होनी चाहिए?

उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है, साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI / नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) और नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) होना चाहिए.

जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए NTC और NAC में कम से कम 60% अंक जरूरी हैं. SC/ST वर्ग को न्यूनतम 55% अंकों की छूट दी गई है.

उम्र सीमा

  • जनरल व EWS वर्ग: 27 वर्ष
  • ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर): 30 वर्ष
  • एससी/एसटी वर्ग: 32 वर्ष
  • अन्य आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

सैलरी कितनी मिलेगी?

शुरुआत में चयनित उम्मीदवारों को 1 साल के लिए टेंपरेरी एम्प्लॉयी के रूप में रखा जाएगा और उन्हें यूनिट के अनुसार न्यूनतम मजदूरी दी जाएगी. एक साल के बाद परफॉर्मेंस के आधार पर उन्हें आर्टिजन ग्रेड-4 के पद पर रेगुलर किया जाएगा, जहां सैलरी ₹29,500 से ₹65,000 तक होगी, साथ ही अन्य भत्ते भी मिलेंगे.

सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

1. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) – इसमें ट्रेड से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.

2. स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – केवल CBT में पास होने वाले उम्मीदवार ही इसमें भाग ले पाएंगे.

फाइनल मेरिट लिस्ट सिर्फ CBT के अंकों के आधार पर बनेगी।

फीस कितनी है?

  • जनरल, ओबीसी, EWS: ₹1072
  • SC/ST, PWD, पूर्व सैनिक: ₹472

इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन करें और आधिकारिक वेबसाइट पर सभी अपडेट्स चेक करते रहें.