CTET Admit Card 2019: सीटेट परीक्षा का एडमिट कार्ड कल हो सकता है जारी, ऐसे करें डाउनलोड

इसी साल 8 दिसंबर को होने वाले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का एडमिट कार्ड आज जारी नहीं किया गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET 2019 परीक्षा का एडमिट कार्ड अभ्यर्थी ctet.nic.in से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा देते छात्र (Photo Credits: PTI)

CTET Admit Card 2019: इसी साल 8 दिसंबर को होने वाले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का एडमिट कार्ड गुरुवार को जारी किया जा सकता है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET 2019 परीक्षा का एडमिट कार्ड अभ्यर्थी ctet.nic.in से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

सीबीएसई ने पहले कहा था कि CTET की परीक्षा का एडमिट कार्ड नवंबर के तीसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा. जिस वजह से अभ्यर्थी सोमवार से ही एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे है. यह सीटीईटी का 13वां सत्र है. यह परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में ली जाएगी. इस परीक्षा के पाठ्यक्रम, भाषाओं, परीक्षा केंद्र और महत्वपूर्ण तारीखों का ब्यौरा सीटीईटी की अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.

इससे पहले सीटीईटी में करीब 3.52 लाख उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए. इस परीक्षा में करीब 23.77 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया  था. इस परीक्षा का परिणाम एग्जाम के 23 दिनों बाद ही घोषित कर दिया गया था. 12वें सीटीईटी का आयोजन सीबीएसई ने 7 जुलाई को देशभर के 104 शहरों के 2942 केंद्रों पर किया था.

सीबीएसई ने एक बयान में कहा, "कुल सफल उम्मीदवारों में से 2.15 लाख उम्मीदवार प्रथम प्रश्न पत्र में (प्राथमिक विद्यालयों में 1-5 ग्रेड में पढ़ाने के लिए) और 1.37 लाख उम्मीदवार द्वितीय प्रश्न पत्र (उच्च प्राथमिक विद्यालय के 6-8 ग्रेड में पढ़ाने के लिए) में उत्तीर्ण हुए हैं."

सीबीएसई सभी उम्मीदवारों को अंकपत्र प्रदान करेगी और सफल उम्मीदवारों को पात्रता प्रमाण पत्र देगी, यह डिजिटल फार्मेट में उनके डिजीलॉकर अकाउंट में होगा. सीटीईटी का अंकपत्र सात सालों के लिए मान्य होता है.

Share Now

\