CBSE 12th Results: 12वीं की पेपर की चेकिंग में बड़ी गड़बड़ी, 6 शिक्षक बर्खास्त
पेपर चेकिंग में गड़बड़ी करनेवाले शिक्षको पर बड़ी कार्यवाही (File image)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बारहवीं की कॉपियों को जांचने में बड़ी गड़बड़ी पाई है. इसकी गंभीरता को देखते हुए अबतक छह शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. जिन छह शिक्षकों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं, उन्होंने अंकों के कुल योग में कम से कम 50 अंकों की गड़बड़ी की थी.

सीबीएसई के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि बोर्ड ने दिल्ली सरकार को खत लिखकर सरकारी स्कूलों के 3 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है. इसके अलावा सीबीएसई ने इलाहाबाद के भी कुछ स्कूलों को नोटिस जारी कर 15 टीचरों को निलंबित करने के लिए कहा है. इसके अलावा देहरादून के भी कुछ टीचरों पर कुछ ऐसी ही कार्यवाही के आदेश बोर्ड की ओर से दिए गए है.

सीबीएसई के मुताबिक शिक्षकों की ऐसी गलती की वजह से छात्रों के भविष्य को नुकसान पहुंच सकता है. बता दें कि ऐसा पहली बार है जब सीबीएसई बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं में जांच के दौरान लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई की है.

सीबीएसई ने 26 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए. इस बार भी लड़कियों ने लड़कों की तुलना में परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया और पहले छह स्थानों पर लड़कियों ने ही कब्जा जमाया. बोर्ड के मुताबिक लड़कियों का पास प्रतिशत 88.31 प्रतिशत है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 78.99 प्रतिशत है.

इस बार 72,599 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा और 12,737 छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किया है. केंद्रीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अच्छा 97.78 प्रतिशत है, वहीं इसी क्रम में दूसरा स्थान जवाहर नवोदय विद्यालयों का है, जहां का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.07 प्रतिशत है.