CBSE Compartment Exam 2022: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का टाइम टेबल जारी, देखें पूरा शेड्यूल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने सीबीएसई कंपाटर्मेंट परीक्षा 2022 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. कक्षा 10वीं और 12वीं के जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे सीबीएस की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं.
CBSE Compartment Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) यानी सीबीएसई (CBSE) ने सीबीएसई कंपाटर्मेंट परीक्षा 2022 (CBSE Compartment Exam 2022) के लिए टाइम टेबल (Timetable) जारी कर दिया है. कक्षा 10वीं और 12वीं के जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे सीबीएस की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: CBSE 10th Result 2022 Declared: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं ने नतीजे घोषित, cbse.nic.in पर चेक करें रिजल्ट
कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा को आयोजन 23 अगस्त से 29 अगस्त 2022 तक किया जाएगा, जबकि 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी यानी छात्रों को परीक्षा देने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा की अवधि शुरु होने से पहले छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा. यह भी पढ़ें: CBSE Board 12th Result 2022 Declared: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in पर करें चेक
गौरतलब है कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा देश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसका आयोजन कोविड-19 से जुड़े सभी मानदंडों का पालन करते हुए किया जाएगा, जिसमें मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना इत्यादि शामिल हैं. इसके अलावा एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन भी करना होगा.