CBSE 10th 12th Exam Date 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के लाखों छात्रों का इंतजार ख़त्म हो गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal Nishank) निशंक ने गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी है. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा अगले साल 4 मई से शुरू होगी, जबकि 10 जून तक समाप्त हो जाएगी. वहीं, छात्रों के प्रैक्टिकल एग्जाम मार्च महीने में शुरू होंगे. सीबीएसई बोर्ड द्वारा रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किये जाएंगे. NEET 2021: लाइव वेबिनार में बोले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल- नीट 2021 परीक्षा नहीं होंगी कैंसिल
विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों के जरिए लाइव आकर 10वीं एवं 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट घोषित करते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्पष्ट कहा कि कोरोना वायरस महामारी से उपजे हालात के कारण इस बार बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित नहीं करवाई जाएंगी.
Announcing the date of commencement for #CBSE board exams 2021. @SanjayDhotreMP @EduMinOfIndia @cbse @mygovindia @MIB_India @PIB_India @DDNewslive https://t.co/PHiz3EwFvz
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 31, 2020
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक विद्यार्थियों की प्रगति एवं बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए परीक्षाओं का आयोजन बेहद जरूरी है. इस साल परीक्षाओं के आयोजन को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच तमाम तरह की चर्चाएं हो रही है. अबतक कोविड के चलते देशभर के स्कूल कॉलेज पूरी तरह से नहीं खोले जा सके हैं. बोर्ड परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन से लेकर कक्षा संचालन तक सारे कार्य वर्चुअल या ऑनलाइन तरीके से संचालित हो रहे हैं.
हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा था कि लगातार स्कूल कॉलेज से दूर रह रहे छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई करना एक बड़ी चुनौती है. लेकिन इस चुनौती को अवसर में बदलने के लिए छात्रों को हमेशा तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा, बेहतर संकल्प और इच्छाशक्ति के साथ पढ़ाई और समय पर रिजल्ट जारी करवाना सबसे बड़ी चुनौती है ताकि छात्रों का एक साल बर्बाद न हो. कोरोना नियमों का पालन करते हुए इन परीक्षाओं के आयोजन से छात्रों की योग्यता, विश्वसनीयता और विश्व के किसी भी विश्वविद्यालय में प्रवेश की स्वीकार्यता और बेहतर भविष्य-निर्माण की संभावनाओं के द्वार खुलेंगे. (एजेंसी इनपुट के साथ)