आईसीएआई (CA Inter Result Jan 2021) 26 मार्च शाम या 27 मार्च को पुराने और नए पाठ्यक्रम दोनों के सीए इंटर रिजल्ट 2021 जारी करेगा. उम्मीदवार सीए इंटरमीडिएट परिणाम ऑनलाइन icaiexam.icai.org, caresults.icai.org, icai.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आप ईमेल के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीए इंटरमीडिएट जनवरी के रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नम्बर / पिन और रोल नंबर की आवश्यकता है. रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी. जो उम्मीदवार 70% से अधिक अंक प्राप्त करेंगे, वे परीक्षा में डिस्टिंक्शन से पास होंगे.
कृपया ध्यान दें, जिन उम्मीदवारों ने ईमेल पर रिजल्ट के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, रिजल्ट घोषित होने के बाद उन्हें सीधे उनके मेल पर परिणाम प्राप्त होगा. रिजल्ट का समय घोषित नहीं किया गया है, हालांकि नोटिस के अनुसार, ICAI CA Inter Results Jan 2021 की घोषणा 26 मार्च की शाम या 27 मार्च, 2021 को होने की संभावना है. यह भी पढ़ें: BSEB Bihar Board 12th Result 2021: 12वीं के नतीजे आज, कब और कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
सीए इंटर रिजल्ट जनवरी 2021 ऐसे करें चेक:
चरण 1: आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं या डायरेक्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.
चरण 2: रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
चरण 3: अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें और अपना रोल नंबर डालें.
चरण 4: अपने सीए इंटरमीडिएट परिणाम 2021 की जांच करें.
चरण 5: भविष्य के उपयोग के लिए परिणाम डाउनलोड करें और सेव करें.
ICAI ने CA फाइनल जनवरी 2021 और CA Foundation 2021 परिणाम पहले ही जारी कर दिए हैं. सीए मई 2021 परीक्षा फॉर्म 31 मार्च 2021 से icaiexam.icai.org पर उपलब्ध होंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा के संबंध में नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखने की सलाह दी जाती है.