Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड कक्षा दसवीं रिजल्ट आज bihar.gov.in पर होंगे जारी, ऐसे करें चेक

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड BSEB आज बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट 2021 जारी करेगा. जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार, BSEB मैट्रिक रिजल्ट 2021 आज (5 अप्रैल, 2021) दोपहर 3:30 बजे घोषित किया जाएगा.

रिजल्ट (Photo Credits: Pixabay)

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड BSEB आज बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट 2021 जारी करेगा. जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार, BSEB मैट्रिक रिजल्ट 2021 आज (5 अप्रैल, 2021) दोपहर 3:30 बजे घोषित किया जाएगा. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे biharboardonline.bihar.gov.in पर ऑनलाइन परिणाम की जांच करें. बिहार मैट्रिक का परिणाम बीएसईबी कार्यालय में शिक्षा मंत्री विजय कुमार द्वारा घोषित किया जाएगा. संजय कुमार और आनंद किशोर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे. यह भी पढ़ें: देशभर में स्कूल फीस तय करने के लिए 'फीस विनियमन बिल' की मांग

दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 16.8 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. रिजल्ट चेक करने के लिए चरण और लिंक नीचे दिए गए हैं. छात्र यह नोट कर लें कि आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in फिलहाल काम नहीं कर रही है. यह भी संभव है कि वेबसाइट दोपहर 3:30 बजे काम न करे. संदर्भ के लिए नीचे दिए गए बिहार बोर्ड के परिणाम ऑनलाइन जांचने के लिए वैकल्पिक साइटों की सूची भी दी गई है.

बिहार बोर्ड १० वीं का रिजल्ट 2021 ऐसे करें चेक:

बिहार बोर्ड १० वीं का रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए वैकल्पिक वेबसाइटों की सूची:

Biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा, अन्य वेबसाइटों पर भी परिणाम अपेक्षित है. वैकल्पिक वेबसाइटों के लिंक भी यहां दिए गए हैं. छात्र कृपया ध्यान दें कि ये सभी आधिकारिक वेबसाइट हैं.

 biharboardonline.bihar.gov.in onlinebseb.in
biharboardonline.com

बिहार बोर्ड 10 वीं की परीक्षाएं  17 फरवरी 2021 से 24 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा में कुल 16, 84, 466  छात्र उपस्थित हुए थे. इनमें से 8, 37, 803 लड़कियां थीं और 8, 46, 663 लड़के थे.

छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा, परिणाम  biharboard.online और onlinebseb.in पर भी उपलब्ध कराया जाएगा इसलिए एक वेबसाइट पर दिक्कत होने पर इन सभी वैकल्पिक वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक रिजल्ट जारी होने के बाद, इस पेज पर भी उपलब्ध होगा.

Share Now

\