बंगाल: एक स्कूल का अजीबोगरीब फरमान, छेड़खानी रोकने के लिए छात्र-छात्राओं को अलग-अलग दिन स्कूल आने को कहा
छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक सरकारी स्कूल ने एक ‘बेहद अजीब’ सा निर्देश जारी किया है. इस निर्देश के तहत छात्र-छात्राएं अलग-अलग दिनों में स्कूल आएंगे, मालदा के हबीबपुर क्षेत्र के गिरिजा सुंदरी विद्या मंदिर के फैसले पर प्रशासन ने ऐतराज जताया है.
मालदा (पश्चिम बंगाल). छेड़खानी की घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक सरकारी स्कूल ने एक ‘बेहद अजीब’ सा निर्देश जारी किया है. इस निर्देश के तहत छात्र-छात्राएं अलग-अलग दिनों में स्कूल आएंगे, मालदा के हबीबपुर क्षेत्र के गिरिजा सुंदरी विद्या मंदिर के फैसले पर प्रशासन ने ऐतराज जताया है. उन्होंने इस कदम को ‘अजीब’ बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की.
इस स्कूल के प्रधानाध्यापक रविंद्रनाथ पांडे ने दावा किया कि छेड़खानी की कई घटनाएं सामने आने के बाद स्कूल इस कदम को उठाने के लिए मजबूर था.
पांडे ने कहा, ‘‘ यह फैसला किया गया कि लड़कियां सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को और लड़के मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को कक्षाओं में आएंगे.’’हालांकि शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
संबंधित खबरें
Maharashtra: सीएम पद पर फाइनल मुहर! अमित शाह की देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार के साथ बैठक
सर्दियों में कई सारी बीमारियों से बचाव के लिए डाइट में शामिल करें अलसी के बीज
काशी, मथुरा, संभल और अजमेर की दरगाह, कहां रुकेगा ये सिलसिला?
पहली बार PM मोदी के सुरक्षा घेरे में दिखी महिला कमांडो? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह तस्वीर
\