Assam Higher Secondary Education Council : असम बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे इस दिन होंगे जारी, जानें दिन और तारीख

असम बोर्ड 12वीं के छात्रों को बड़ी बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार है. इस बात की जानकारी बोर्ड के सेक्रेक्ट्री रंजन गोगोई ने खुद दी...

रिजल्ट (Photo Credit- Pixabay)

Assam Higher Secondary Education Council :  असम बोर्ड 12वीं के छात्रों को बड़ी बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार है. छात्रों को बता दें कि उनका यह इंतजार खत्म हुआ, असम बोर्ड 12वीं के नतीजे 25 मई को सुबह 9 बजे घोषित किए जा सकते है. इस बात की जानकारी बोर्ड के सेक्रेक्ट्री रंजन गोगोई ने खुद दी. रंजन गोगोई ने बताया कि नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hsinfo.in और ahsec.nic.in पर जारी किया जाएगा.

गौरतलब है कि इस साल 2,42,843 विद्यार्थियों ने AHSEC HSC परीक्षा दी थी. उनमे से 1,86,187 छात्र-छात्राएं आर्ट्स स्ट्रीम में थे, जबकि 37,455 साइंस और 18,291 विद्यार्थी कॉमर्स स्ट्रीम में थे. जबकि 910 विद्यार्थी व्यवसायिक स्ट्रीम में है. बता दें कि बोर्ड ने महज 71 दिनों में परीक्षा खत्म होने के बाद नतीजे जारी कर रहा है. परीक्षा 7 फरवरी से 14 मार्च तक 772 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़ें : Assam HSLC Class 10 Results 2019: असम बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट घोषित, sebaonline.org पर देखें नतीजे

साल 2018 में 12वीं आर्ट्स में 90.77 प्रतिशत, कॉमर्स में 86.74 प्रतिशत और साइंस में 85.74 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. बता दें की हाल ही में असम बोर्ड ने 10वीं के नतीजें जारी किए थे. जानकारी के लिए बता दें कि असम में हर वर्ष सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम (एसईबीए) 10वीं (हाई स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) और असम हायर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल (एएचएसईसी) हायर सेकेंड्री एग्जामिनेशन (12वीं कक्षा) की परीक्षा आयोजित करता है.

Share Now

\