Assam HSLC Class 10 Results 2019: असम बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट घोषित, sebaonline.org पर देखें नतीजे

असम बोर्ड के नतीजे हुए घोषित (Photo Credits: PTI)

SEBA Assam Board 10th Result 2019 declared: नॉर्थ ईस्ट के राज्य असम की 10वीं के नतीजे जारी हो गए हैं. जो छात्र इन परीक्षाओं में बैठे थे वे sebaonline.org या resultsassam.nic.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं. छात्र आज ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पासिंग सर्टिफिकेट और रिजल्ट स्कूल से बाद में कलेक्ट किये जा सकते हैं. बता दें कि इस साल बोर्ड ने फरवरी और मार्च में परीक्षा ली थी. इस बार 47.94 प्रतिशत छात्र पास हुए.

ज्ञात हो कि बोआर ने पिछले साल 31 मई 2018 को नतीजे जारी किये थे. मगर इस साल 15 माय को रिजल्ट डिक्लेअर कर बोर्ड ने कईयों को चौका दिया है.

यह है इस साल के टॉपपर्स -

मेघाश्री बोरा - 594

प्रत्यक्षा मेढ़ी - 593

चिंमोय हजारिका - 593

अनुश्री भुयन - 591

आफरीन अहमद - 591

यह नतीजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट के आलावा  थर्ड पार्टी वेबसाइट examresults.net पर भी उपलब्‍ध होगा.

Share Now

\