आर्ट्स भी किसी से कम नहीं, जानें 12वीं के बाद क्या है करियर आप्शंस
अगर आपने आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा दी है तो भविष्य में आपनी सफलता पर संदेह न करें, क्योंकि साइंस और कॉमर्स जैसे ही आपके पास भी तमाम करियर विकल्प खुले हुए हैं. अब आप जरुर सोच रहे होंगे की आर्ट्स विषयों के साथ कौन सा विभाग आपके भविष्य के लिए सबसे बेहतर होगा.
अगर आपने आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा दी है तो भविष्य में आपनी सफलता पर संदेह न करें, क्योंकि साइंस और कॉमर्स जैसे ही आपके पास भी तमाम करियर विकल्प खुले हुए हैं. अब आप जरुर सोच रहे होंगे की आर्ट्स विषयों के साथ कौन सा विभाग आपके भविष्य के लिए सबसे बेहतर होगा. हम आपके इसी असमंजस को दूर करने के लिए कुछ ऐसे ही विकल्पों के बारे में बता रहे हैं जो आपको अपने करियर में एक अलग मुकाम हासिल करने में मदद करेगी:
बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए): अधिकतर छात्र आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं करने के बाद इस कोर्स का चयन करते है. बीए में ऐसे कई विषय हैं, जिनकी पढ़ाई करके आप सरकारी और निजी क्षेत्रों में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं. आर्ट्स विषय में राजनीति, इतिहास और भूगोल जैसे विषयों में गहराई से ज्ञान मिलता है जिसकी सिविल सर्विस पद के अलावा किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में बहुत ज्यादा महत्व होता है.
बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड): आर्ट्स विषयों के साथ 12वीं करनेवाले छात्रों के लिए टीचर के बहुत अच्छा विकल्प है. जिसके लिए शिक्षण में रूचि लेनेवाले छात्र दो साल का ग्रेजुएशन कोर्स (बीएड) कर सकते है. बीएड करने के बाद आप किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी हाई स्कूल में शिक्षक के तौर पर काम कर सकते हैं.
डिप्लोमा कोर्सेस: अगर आपका इंटरेस्ट आर्ट्स विषयों से हटकर है तो आपके लिए डिप्लोमा कोर्सेस एक बेहतर पर्याय साबित हो सकता है. इसको करने के बाद आप किसी भी निजी, सरकारी कंपनी में नौकरी या अपना खुद का कोई काम शुरू कर सकते है। डिप्लोमा कोर्सेस आप एनीमेशन, फैशन डिज़ाइन, इंटीरियर डिजाइनिंग आदि से कर मोती कमाई कर सकते है.
इवेंट मैनेजमेंट: इवेंट मैनेजमेंट वैश्विक स्तर पर तेजी से उभरने वाला क्षेत्र बनता जा रहा है. और यही वजह है की इसमें बेहतर जॉब संभावनाओं की कोई कमी नहीं है, बस आपके पास अच्छी योजना, इमेजिनेटिव स्किल्स, मैनेजमेंट स्किल्स होनी चाहिए. आप इसमें डिग्री कोर्सेज और डिप्लोमा दोनों कर सफलता पा सकते है.
पत्रकारिता – अगर आपको समाज की अच्छाईया और बुराईया उजागर करने के साथ एक बेहतर करियर बनाना है तो मास कम्युनिकेशन एंड जौर्नालिस्ट का डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज अच्छा विकल्प हो सकता है. अगर आपमें योग्यता है तो कोर्स करने के बाद मिडिया जगत में बतौर पत्रकार जॉब मिलना पक्का है.
वकालत: आर्ट्स विषयों के साथ 12वीं करनेवाले छात्रों के लिए वकील यानि ऐडवोकेट के तौर पर करियर बनना भी एक अच्छा आप्शन है. वकील बनने के लिए आपको 12 वी में 45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके पश्च्यात आप पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते है. कोर्स पूरा होने के बाद आप किसी के लिए भी वकालत कर सकते है इतना ही नही बहुत से बड़ी कंपनिया क़ानूनी सलाह और मुकदमो की देखरेख के लिए खासतौर पर वकील रखती है. इसके अलावा आप खुद कानूनी सलाहकार के तौर पर काम कर सकते है. इतना ही नही आप वकालत के साथ ही ज्यूडिशरी के एग्जाम देकर जज के पद तक पहुच सकते है.