AP Inter Re-verification Result 2020 Declared: आंध्र प्रदेश रि-वेरिफिकेशन रिजल्ट जारी, bie.ap.gov.in पर ऐसे करें चेक
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश, विजयवाड़ा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर आईपीई मार्च 2020 रि-काउंटिंग और रि-वेरिफिकेशन रिजल्ट 2020 जारी किया है. परिणामों की घोषणा सुबह 10 बजे की गई. जिन छात्रों ने एपी इंटरमीडिएट के लिए फिर से गिनती या पुन: सत्यापन के लिए आवेदन किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपना रिजल्ट चेक करने और डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
AP Inter Re-verification Result 2020 Declared: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश, विजयवाड़ा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर आईपीई मार्च 2020 रि-काउंटिंग और रि-वेरिफिकेशन रिजल्ट 2020 जारी किया है. परिणामों की घोषणा सुबह 10 बजे की गई. जिन छात्रों ने एपी इंटरमीडिएट के लिए फिर से गिनती या पुन: सत्यापन के लिए आवेदन किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपना रिजल्ट चेक करने और डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वैकल्पिक रूप से, एपी इंटर रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए एक डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है, जो यूजर्स को आधिकारिक वेबसाइट पर ले जाएगा.
रिजल्ट की जानकारी परीक्षार्थियों तक आसानी से पहुंच सके, इसके लिए BIEAP ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया गया है. जो छात्र एपी इंटर रिवीजन रिजल्ट 2020 के लिए ऑनलाइन चेकिंग प्रक्रिया के बारे में निश्चित नहीं है, वो नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
AP Inter Re-verification Results 2020 ऑनलाइन कैसे चेक करें?
स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- IPE March 2020 Reverification Reults लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- नया पेज खुलने पर उसमें एग्जाम रोल नंबर, नाम, इत्यादि दर्ज करें.
स्टेप 4- सभी डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद उसे सबमिट करें.
स्टेप 5- आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखने लगेगा.
स्टेप 6- अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.
1971 में स्थापित, इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड, आंध्र प्रदेश (BIEAP) आंध्र प्रदेश की शिक्षा बोर्ड है. BIEAP का अब मुख्यालय विजयवाड़ा में है.