ओडिशा में 3 लाख विद्यार्थियों ने पास की 10वीं की परीक्षा, सीएम नवीन पटनायक ने छात्राओं को दी बधाई
ओडिशा में लड़कियों ने लड़कों को हाई स्कूल प्रमाणपत्र (HSC) परीक्षा में पछाड़ दिया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Secondary Education Board) ओडिशा ने मंगलवार को परिणाम घोषित किए.
भुवनेश्वर: ओडिशा में लड़कियों ने लड़कों को हाई स्कूल प्रमाणपत्र (HSC) परीक्षा में पछाड़ दिया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Secondary Education Board) ओडिशा ने मंगलवार को परिणाम घोषित किए. कटक में बीएसई मुख्यालय में परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए स्कूल और जन शिक्षा सचिव प्रदीप्ता महापात्र ने कहा कि इस बार उत्तीर्ण प्रतिशत 70.78 फीसद रहा.
पिछली बार की तुलना में इस बार उत्तीर्ण प्रतिशत पांच फीसद कम है. पिछली बार उत्तीर्ण प्रतिशत 76.23 फीसद रहा था. परीक्षा में कुल 5,87,720 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से 3,97,125 (1,91,655 छात्र और 2,05,470 छात्राएं) विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई. 2,953 केंद्रों पर 22 फरवरी से 8 मार्च तक परीक्षाएं हुई थीं.
यह भी पढ़ें: BSE Odisha 10th Result 2019: ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, bseodisha.nic.in पर ऐसे करें चेक
नियमित और पूर्व-नियमित उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमश: 72.35 और 37.43 रहा. 82 स्कूलों ने शून्य परिणाम दर्ज किए जबकि 289 स्कूलों में शत प्रतिशत परिणाम रहा. 85.48 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ झारसुगुडा जिला सबसे आगे रहा. वहीं कोरापुट जिला 50.61 उत्तीर्ण प्रतिशत अंक के साथ सबसे अंत में रहा.
इसी तरह, इस साल की मध्यमा (संस्कृत) परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.62 फीसद रहा. परीक्षा देने वाले 3,563 छात्रों में से 3,015 ने इसमें सफलता प्राप्त की. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, "10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई. भविष्य के लिए शुभकामनाएं."