Arvind Kejriwal Gets Bail: सीएम केजरीवाल की जमानत को दिल्ली HC में चुनौती देगी ईडी, गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी थी रेगुलर बेल

सूत्रों से पता चला है कि ट्रायल कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) कल सुबह दिल्ली हाईकोर्ट जाएगी और सीएम केजरीवाल की जमानत को चुनौती देगी.

CM Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal Gets Bail: दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका मंजूर कर ली है. ये जमानत उन्हें एक लाख रुपए के मुचलके पर दी गई है. शुक्रवार (21 जून) को दोपहर के बाद अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ जाएंगे. सीएम केजरीवाल को नियमित जमानत मिलने की खुशी में उनके आवास के बाहर आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़े जा रहे हैं.

वहीं, सूत्रों से पता चला है कि ट्रायल कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) कल सुबह दिल्ली हाईकोर्ट जाएगी और सीएम केजरीवाल की जमानत को चुनौती देगी.

ये भी पढ़ें: Delhi CM Arvind Kejriwal gets Bail: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल को बड़ी राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत

सीएम केजरीवाल की जमानत को दिल्ली HC में चुनौती देगी ईडी

दिल्ली के सीएम केजरीवाल को रेगुलर बेल मिलने पर AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलना, मुझे लगता है कि यह ना सिर्फ दिल्ली और AAP के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी. हमारी पूरी न्याय व्यवस्था में यह फैसला एक बहुत बड़ी मिसाल बनेगा. AAP सांसद संजय सिंह ने भी सीएम केजरीवाल की जमानत पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आना लोकतंत्र को मजबूती देगा और जनता के लिए आज बहुत खुशी का दिन है...इस खबर को सुनकर हम सब उत्साहित हैं.

Share Now

\