आर्थिक पैकेज: विमानन क्षेत्र को घाटे से उबारने के लिए मोदी सरकार का खास प्लान, हर साल 1 हजार करोड़ का होगा फायदा

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को विमानन कंपनियों के घाटे को कम करने के उदेश्य से इंडियन एयर स्पेस के उपयोग पर प्रतिबंध को कम कर दिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले से देश में नागरिक उड़ान सेवा और अधिक बेहतर होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को विमानन कंपनियों के घाटे को कम करने के उदेश्य से इंडियन एयर स्पेस (Indian Air Space) के उपयोग पर प्रतिबंध को कम कर दिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले से देश में नागरिक उड़ान सेवा और अधिक बेहतर होगा. जिससे कोरोना संकट से नुकसान झेल रही विमानन क्षेत्र (Aviation Sector) को हर साल 1000 करोड़ रुपये का फायदा होगा.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ की प्रोत्साहन आर्थिक पैकेज (Economic Package) की चौथी किस्त की घोषणा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) आधार पर संचालन और रखरखाव के लिए छह हवाईअड्डों की नीलामी करेगा. को सम्मानित किया है. उन्होंने बताया कि पहले और दूसरे दौर में 12 हवाईअड्डों में अतिरिक्त निवेश लगभग 13,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. AtmaNirbhar Bharat Package: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, डिफेंस में FDI बढ़ाकर 49 से 74 फीसदी की गई, देश में ही बनेंगे हथियार

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार शाम 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की चौथी किश्त की घोषणा की. मोदी सरकार ने इस किश्त को कोरना संकट के बीच नए क्षेत्रों में संरचनात्मक सुधारों के लिए आवंटित किया गया है. जिससे आर्थिक विकास को बल मिले और अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. इसके जरिए देश के आठ क्षेत्रों- कोयला, खनिज, रक्षा उत्पादन, हवाई क्षेत्र प्रबंधन, एमआरओ, विद्युत वितरण कंपनियां, अंतरिक्ष क्षेत्र, परमाणु ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

Share Now

\

Categories

  • Gujaratis Leaving Indian Citizenship! भारतीय नागरिकता छोड़कर विदेश में घर बसा रहे हैं गुजराती, तेजी से बढ़ रहा पासपोर्ट सरेंडर करने का आंकड़ा

  • How to Port Your Sim to BSNL? अपना मोबाइल नंबर BSNL में कैसे पोर्ट करें? स्टेप बाय स्टेप जानें सबसे आसान तरीका

  • HC on Religious Conversion: बहुसंख्यक एक दिन अल्पसंख्यक बन जाएगा! धर्म परिवर्तन पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी

  • The End of the World! पृथ्वी पर 2025 से शुरू होगा कयामत का दौर, 5079 में होगा दुनिया का विनाश! बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी

  • Aadhaar Card For Non-Citizens: जो भारतीय नागरिक नहीं हैं उनका भी बन सकता है आधार कार्ड, UIDAI ने हाई कोर्ट को दी जानकारी

  • \