भूकंप के झटके से हिला हिमाचल और जम्मू-कश्मीर, जान-माल का नुकसान नहीं

गुरुवार को देश के दों राज्यों में भूकंप के हलके झटकों से लोग दहशत में है. आज देर रात जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए. हालांकि दोनों ही राज्यों में किसी भी प्रकार की जान माल की हानि की खबर नहीं है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: गुरुवार को देश के दों राज्यों में भूकंप के हलके झटकों से लोग दहशत में है. आज देर रात जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए. हालांकि दोनों ही राज्यों में किसी भी प्रकार की जान माल की हानि की खबर नहीं है.

हिमाचल प्रदेश सरकार के एक अधिकारियों ने बताया कि जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. झटके सुबह 8.43 पर जमीन के पांच किलोमीटर की गहराई पर दर्ज हुए. भूकंप का केंद्र चंबा क्षेत्र था जो जम्मू-कश्मीर सीमा से लगा है.

गत 31 जुलाई को भी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता महज 3.1 थी. इस जिले में दो और हल्के झटके महसूस किए गए थे. कंगड़ा घाटी में वर्ष 1905 में सबसे विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 20,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

वहीं जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई. मौसम विभाग के अधिकारी ने आईएएनएस को यहां बताया कि चंबा जिले के कई हिस्सों में बीती रात 12.35 बजे दर्ज हुए भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र चंबा क्षेत्र था जो जम्मू-कश्मीर सीमा से लगा है.

Share Now

\