दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 दर्ज
दिल्ली समेत एनसीआर और आसपास इलाकों में शनिवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 दर्ज की गई है. इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश पर्वत बताया जा रहा है.
दिल्ली समेत एनसीआर और आसपास इलाकों में शनिवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 दर्ज की गई है. इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश पर्वत बताया जा रहा है. हिंदुकुश पर्वत माला मध्य अफगानिस्तान से उत्तरी पाकिस्तान तक फैली हुई है. हिंदूकुश पर्वत भूकंप का केंद्र होने के चलते अफगानिस्तान, पाकिस्तान और पूर्वी उजबेकिस्तान में भी झटके महसूस किए गए. वहीं जम्मू-कश्मीर के पुंछ समेत कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप में अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
यह भूकंप भारतीय समयानुसार ये भूकंप शनिवार शाम 5 बजकर 34 मिनट और 44 सेंकेंड आया. जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा हरियाणा (सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, बल्लभगढ़) और यूपी (नोएडा, गाजियाबाद) में भी महसूस किए. जम्मू-कश्मीर के पूंछ समेत अन्य इलाकों में भी भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया गया.
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के पालघर जिले के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गये थे. इस दौरान दो साल की बच्ची की गिरने से मौत हो गई. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3 से 4.1 के बीच रही. भूकंप के झटके शुक्रवार को कम से कम छह बार महसूस किये गए.