शिमला: हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हालांकि जान एवं माल का कोई नुकसान नही हुआ. क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया, "भूकंप के झटके सुबह 9.11 बजे कुछ ही सेकेंड के लिए महसूस किए गए.
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन मापी गई." भूकंप का केंद्र किन्नौर जिला रहा, जो चीन में तिब्बत की सीमा से सटा है.
इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर में भी को शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के कारण जान या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं हुआ था. भूकंप की तीव्रता काफी कम थी लेकिन लोगों में दहशत का माहौल रहा.