Earthquake in Assam: असम में भूकंप के झटके हुए महसूस, रिएक्टर पैमानें पर 4.2 तीव्रता दर्ज
दक्षिणी असम के हैलाकंदी जिले में मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 दर्ज की गई. वहीं इस झटके के बाद बीते 18 दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों में 14 झटके महसूस किए जा चुके हैं. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ने दी. हालांकि झटकों के बाद किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
गुवाहाटी / ऐजोल, 19 जुलाई: दक्षिणी असम के हैलाकंदी जिले में मध्यम तीव्रता के भूकंप (Assam) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 दर्ज की गई. वहीं इस झटके के बाद बीते 18 दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों में 14 झटके महसूस किए जा चुके हैं. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने (IMD) ने दी. हालांकि झटकों के बाद किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
अधिकारियों ने कहा कि हालिया झटके असम के हैलाकंदी जिले और आसपास के इलाकों में शाम 4.25 बजे महसूस किए गए. आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप का केंद्र 63 किलोमीटर की गहराई पर था.
अब तक आए 18 भूकंपों में से पांच मिजोरम में आए, उसके बाद असम में चार, मेघालय में तीन और अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में एक-एक भूकंप आ चुके हैं. करीब 11 लाख की आबादी के साथ देश के दूसरे सबसे कम आबादी वाले राज्य मिजोरम में 22 जून से लगातार भूकंप दर्ज किए गए हैं.