Meesho Lay-Offs: देश की ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने 150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जाने क्यों किया ऐसा

ई-कॉमर्स फर्म मीशो ने अपने किराना व्यवसाय से 150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जिसे उसने हाल ही में फार्मिसो से मीशो सुपरस्टोर के रूप में पुनर्गठित और रीब्रांड किया था.

Meesho Layoffs, बेंगलुरू: ई-कॉमर्स फर्म मीशो (Meesho) ने अपने किराना व्यवसाय से 150 कर्मचारियों की छंटनी (lays off) की है, जिसे उसने हाल ही में फार्मिसो से मीशो सुपरस्टोर  (Meesho Superstore) के रूप में पुनर्गठित और रीब्रांड किया था. कंपनी ने कहा कि पिछले हफ्ते वह किराना वर्टिकल को अपने मुख्य ऐप में एकीकृत करेगी, जिससे फर्म के भीतर अतिरेक की बात हो सकती है. Sarkari Naukri: गवर्नमेंट जॉब देने का वादा करने वाली फर्जी वेबसाइटों से युवा रहें सावधान! NRA ने जारी किया अलर्ट

मीशो के प्रवक्ता ने छंटनी की पुष्टि करते हुए कहा, “मीशो सुपरस्टोर के पुनर्गठन से लगभग 150 पूर्णकालिक कर्मचारी प्रभावित होंगे, जिसका उद्देश्य दक्षता लाना है. कंपनी प्रभावित लोगों को कंपनी के बाहर नए अवसरों को सुरक्षित करने में मदद करने के लिए सेवरेंस पैकेज और आउटप्लेसमेंट सहायता की पेशकश कर रही है."

सुत्रो के मुताबिक कंपनी के आकार घटाने के कदम से करीब 400 कर्मचारी प्रभावित होंगे. हालांकि, मीशो ने इससे इनकार किया और कहा कि उसके केवल 150 कर्मचारियों को जाने के लिए कहा जा रहा है. मीशो के एक ब्लॉगपोस्ट ने सोमवार को कहा, "रिडंडन्सी कोर मीशो मार्केटप्लेस बिजनेस में किसी भी पोजीशन को प्रभावित नहीं करते हैं, जहां हम टैलेंट को हायर करना और बढ़ाना जारी रखते हैं." वहीं सोशल मीडिया पर छंटनी की खबर फैलने के बाद लोग इस फैसले की निंदा कर रहे हैं.

हाल ही में सॉफ्टबैंक के निवेश वाली Meesho ने बताया कि मई के पहले सप्ताह तक ग्रॉसरी बिजनेस को मुख्य ऐप में जोड़ लिया जाएगाऔर फार्मिसो (Farmiso) को रिब्रांड कर मीशो सुपरस्टोर (Meesho Superstore) के रूप में किया जाएगा.

Meesho ने सबसे पहले कर्नाटक में अपने ग्रॉसरी बिजनेस को लॉन्च किया था. इसका मकसद पहली बार ऑनलाइन खरीदारी करने वाले यूजर्स के लिए ग्रॉसरी शॉपिंग को किफायती बनाना था. 9 महीने से भी कम समय में इसका बिजनेस 6 राज्यों में फैल चुका है. Meesho Superstore फिलहाल ताजे फल, ताजी सब्जियां, किराने का सामान, होम केयर और पैक किए हुए खाने के आइटम सहित विभिन्न कैटेगरी में 500 से अधिक उत्पादों को पेश करती है.

Share Now

\