DUSU Election Result 2024: डीयू छात्रसंघ चुनाव के बाद वोटों की गिनती शुरू, ABVP और NSUI के बीच कांटे की टक्कर
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव 2024 के नतीजे आज घोषित होंगे, जिसमें ABVP और NSUI के बीच कांटे की टक्कर है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद साफ-सफाई पूरी होने पर वोटों की गिनती शुरू हुई. जीत के जश्न पर ढोल-नगाड़े और रैलियों जैसे आयोजनों पर सख्त नियम लागू किए गए हैं.
Delhi University Students Union Election Result 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (DUSU Election Result 2024) के नतीजे आज आने वाले हैं. सुबह 8 बजे नॉर्थ कैंपस में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इस बार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के चार पदों के लिए ABVP और NSUI के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
नियमों की सख्ती: जीत का जश्न होगा नियंत्रित
इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने उम्मीदवारों से विशेष हलफनामा साइन कराया है, जिसमें जीत के बाद ढोल-नगाड़े बजाने, पटाखे फोड़ने, और रैली निकालने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है. किसी भी नियम का उल्लंघन करने पर विजेता का परिणाम रद्द किया जा सकता है.
न्यूनतम मतदान और हाईकोर्ट का आदेश
27 सितंबर को हुए चुनाव में 1.45 लाख पात्र मतदाताओं में से सिर्फ 51,379 छात्रों ने मतदान किया, जो पिछले 10 वर्षों का सबसे कम आंकड़ा है. हाईकोर्ट ने पोस्टर और बैनर से फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए साफ-सफाई पूरी होने तक परिणाम रोकने का आदेश दिया था. इसके बाद प्रत्याशियों ने सफाई अभियान चलाया, लेकिन अब भी कुछ स्थानों पर गंदगी बनी हुई है.
परिणामों पर नजर
आज के नतीजों से यह तय होगा कि छात्र राजनीति में कौन सी पार्टी बाजी मारती है. ABVP और NSUI के समर्थक बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. जीत चाहे जिसकी हो, नियमों की सख्ती के कारण इस बार का जश्न पहले जैसा भव्य नहीं रहेगा.