Delhi: लॉकडाउन के दौरान अपने श्रमिकों को विमान से बिहार भेजने वाले किसान ने की आत्महत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

नई दिल्ली, 24 अगस्त: दिल्ली में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 2020 में लगाये गये लॉकडाउन के दौरान अपने 10 श्रमिकों को विमान से उनके गृह राज्य बिहार भेजने वाले एक किसान ने बाहरी दिल्ली के अलीपुर स्थित एक मंदिर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन सरकार ने जीता विश्वास मत, BJP ने वोटिंग का किया बहिष्कार

पुलिस के मुताबिक मशरूम (कुकुरमुत्ता) की खेती करने वाले किसान पप्पन सिंह गहलोत (55) मंगलवार शाम करीब पांच बजे तिगीपुर गांव में अपने घर के सामने स्थित शिव मंदिर में एक फंदे से लटके पाये गये.

पुलिस ने बताया कि गहलोत ने यह कठोर कदम उठाये जाने के लिए अपने सुसाइड नोट में स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है. पुलिस के मुताबिक, गहलोत रोजाना मंदिर जाते थे. हालांकि, मंगलवार शाम पुजारी ने उनका शव एक पंखे से लटका पाया और पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी)बृजेंद्र यादव ने कहा, "घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसके अनुसार उन्होंने रक्तचाप और शर्करा का स्तर अधिक होने की समस्या के कारण आत्महत्या की.’’ उन्होंने बताया कि गहलोत के परिवार के सदस्यों ने कोई संदेह नहीं जताया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल में रखा गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)