DRI Seizes 48 Kg Gold At Surat Airport: डीआरआई को मिली बड़ी कामयाबी, सूरत एयरपोर्ट पर 48 किलो सोना जब्त किया
सोना (Photo Credits: IANS)

सूरत (गुजरात): राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अपने विशेष अभियान 'ऑपरेशन गोल्डमाइन' के तहत सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 48 किलो सोने का पेस्ट जब्त किया है. डीआरआई ने रविवार को यह जानकारी दी है.

अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन गोल्डमाइन के तहत हमने सूरत अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 48 किलोग्राम सोने का पेस्ट जब्त किया है. यह हाल के दिनों में हवाईअड्डे पर सोने की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है. West Bengal Violence: बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली रवाना, पंचायत चुनाव पर अमित शाह को कर सकते हैं रिपोर्ट

सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत पूरा सोना जब्त कर लिया गया. इसके अलावा धारा 132 और 135 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले की आगे की जांच जारी है.