Laser-Guided Anti Tank Guided Missile: दुश्मन होगा पलक झपकते ही खाक में तब्दील, लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का DRDO ने किया सफल परिक्षण
भारत और चीन दोनों के बीच तनाव बरकारर है. LAC यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को लेकर भारत अब चीन की एक न सुनने का मन बना चुका है. गलवान घाटी में धोखा देने के बाद से भारत भांप गया है कि चीन पीठ पीछे से हमला कर सकता है. इसलिए हर मोर्चे पर उसका मुंहतोड़ जवाब देने का मन अब भारत बना चुका है. यही कारण है कि पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ चल रहे सीमा विवाद का मसला अब लंबा खींच सकता है. जिसके मद्देनजर दोनों ही देश की सेना अपने सीमा पर खड़ी है. इसी कड़ी में भारतीय सेना अपनी ताकत को और भी मजबूत करने की कवायद में जुट गई है. इसी कड़ी में डीआरडीओ (DRDO) ने लेजर गाइडेड ऐंटी टैंक मिसाइल (Laser-Guided Anti Tank Guided Missile) का किया सफल परीक्षण किया.
भारत और चीन दोनों के बीच तनाव बरकारर है. LAC यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को लेकर भारत अब चीन की एक न सुनने का मन बना चुका है. गलवान घाटी में धोखा देने के बाद से भारत भांप गया है कि चीन पीठ पीछे से हमला कर सकता है. इसलिए हर मोर्चे पर उसका मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारियों में जुट चुका है. यही कारण है कि पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ चल रहे सीमा विवाद का मसला अब लंबा खींच सकता है. जिसके मद्देनजर दोनों ही देश की सेना अपने सीमा पर खड़ी है. इसी कड़ी में भारतीय सेना अपनी ताकत को और भी मजबूत करने की कवायद में जुट गई है. इसी कड़ी में डीआरडीओ (DRDO) ने लेजर गाइडेड ऐंटी टैंक मिसाइल (Laser-Guided Anti Tank Guided Missile) का किया सफल परीक्षण किया.
बता दें कि महाराष्ट्र के अहमदनगर में MBT अर्जुन टैंक से फायर किया गया. डीआरडीओ ने अपने लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का एमबीके अर्जुन टैंक से केके रेंज्स, आर्मर्ड कॉर्प्स सेंटर एंड स्कूल (एसीसी एंड एस) अहमदनगर में सफलतापूर्वक परीक्षण किया. लेजर गाइडेड ऐंटी टैंक मिसाइल दुश्मन की सेना और उसके बख्तरबंद गाड़ियों को 3 किलोमीटर दूर से अपना निशाना बना सकती है. जिससे दुश्मन का बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की सफलता पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई दी. यह भी पढ़ें:- Indo-China Stand-Off: सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बड़ा बयान, कहा- चीन से बातचीत विफल होने पर निपटने के लिए 'सैन्य विकल्प' मौजूद.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई:-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डीआरडीओ को लेजर-गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल के सफलतापूर्वक परीक्षण फायरिंग के लिए बधाई. भारत को टीम DRDO पर गर्व है जो निकट भविष्य में आयात निर्भरता को कम करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है.
ANI का ट्वीट:-
वहीं इससे पहले मंगलवार को स्वदेशी हाई-स्पीड टार्गेट ड्रोन अभ्यास का सफलत परीक्षण किया. इस अभ्यास हाई-स्पीड ड्रोन है जिसे हथियार प्रणालियों के अभ्यास के दौरान मिसाइलों द्वारा टार्गेट किया जा सकता है. इसी महीने में डीआरडीओ ने हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था, जो हवा में आवाज की गति से छह गुना तेज गति से दूरी तय करने में सक्षम है.