DRDO ने पोखरण में 500 किलोग्राम के स्वदेशी बम का किया सफल परीक्षण
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने शुक्रवार को देश में तैयार किए गए 500 किलोग्राम के इनरेडली गाइडेड (Inertially Guided) बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. टेस्ट फायर के दौरान बम ने उच्च सटीकता के साथ 30 किमी की दूरी पर अपने लक्ष्य को आसानी से निशाना बनाया.
जयपुर: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने शुक्रवार को देश में तैयार किए गए 500 किलोग्राम के इनरेडली गाइडेड (Inertially Guided) बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. टेस्ट फायर के दौरान बम ने उच्च सटीकता के साथ 30 किमी की दूरी पर अपने लक्ष्य को आसानी से निशाना बनाया.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक डीआरडीओ (DRDO) ने राजस्थान (Rajasthan) में स्थित पोखरण टेस्ट फायरिंग रेंज (Pokhran Test Firing Range) में इनरेडली गाइडेड बम का परीक्षण किया.
गौरतलब हो कि बीते 13 मई को ओडिशा के परीक्षण केंद्र से ‘अभ्यास’- हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टार्गेट (हीट) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. रक्षा सूत्रों के मुताबिक डीआरडीओ ने बालासोर के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से यह परीक्षण किया था. विभिन्न रडारों एवं इलेक्ट्रो-ऑप्टिक प्रणाली के जरिए इसकी निगरानी की गई.