Rajasthan Shocker: पत्नी के चरित्र पर पति करता था शक, देर रात घर लौटने पर कहासुनी के बाद कर दी हत्या

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बीती रात एक शकी पति अपनी पत्नी की हत्या कर दिया. हत्या के बाद वह खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर बताया कि उसने अपनी पत्नी को मार डाला.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

Rajasthan Shocker: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बीती रात एक शकी पति अपनी पत्नी की हत्या कर दिया. हत्या के बाद वह खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर बताया कि उसने अपनी पत्नी को मार डाला. पुलिस उसकी इस बात को सुनकर उसे गिरफ्तार करने के बाद उसके घर पहुंचे. घर में उसकी पत्नी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. जिसके शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वारदात डूंगरपुर जिले के थाणा रेडा फला गांव की है.

डूंगरपुर जिले के पुलिस उपाधीक्षक राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके के थाणा रेडा फला गांव निवासी जितेंद्र बरंडा (Jitendra Baranda) को अपनी पत्नी अनिता बरंडा के चरित्र को लेकर संदेह था. जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते होते. बुधवार रात को सोने के बाद उसकी पत्नी अनिता बरंडा कहीं गई थी. वहां से वह कुछ घंटे बाद वापस लौटी. अनिता के लौटने के बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई. यह भी पढ़े: Gujarat: पत्नी के चरित्र पर पति को था शक, 5 साल की बेटी को मौत के घाट उतारा

पुलिस उपाधीक्षक शर्मा के अनुसार दोनों के बीच विवाद बढ़ने के बाद इस बीच घर में सो रहे उसके बच्चे भी जाग गए. दोनों के बीच घर में कहा सुनी हो ही रही थी कि जितेन्द्र गुस्से में आकर घर में पड़े खुरपी उठाकर अनिता के सिर पर हमला कर दिया. अनिता के सिर में चोट लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ी और शरीर से ज्यादा खून बहने की वजह से वह कुछ ही समय बाद उसने दम तोड़ दिया. हैरानी की बात है कि पत्नी की मौत के बाद वह खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस वालों को बताया कि उसने अपनीपत्नी अनीता को मार डाला.

Share Now

\