छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा में 'दूरदर्शन' की टीम पर नक्सली हमला, एक कैमरामैन की मौत, दो जवान शहीद

त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में अरनपुर में मीडियाकर्मियों पर नक्सली हमला करने को लेकर खबर है. खबरों की माने तो यह हमला आज सुबह दूरदर्शन की मीडिया टीम पर किया गया है. इस हमले में एक कैमरामैन की मौत हुई है. वहीं उनकी सुरक्षा में लगे दो जवान भी शहीद हो गए

सुरक्षा बल के जवान (Photo Credits ANI)

रायपुरः छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में अरनपुर में मीडियाकर्मियों पर नक्सली हमला करने को लेकर खबर है. खबरों की माने तो यह हमला आज सुबह दूरदर्शन की मीडिया टीम पर किया गया है. इस हमले में एक कैमरामैन की मौत हुई है. वहीं उनकी सुरक्षा में लगे दो जवान भी शहीद हो गए. हमला उस वक्त हुआ जब दिल्ली दूरदर्शन की एक टीम जंगल के भीतर सुरक्षा बलों के साथ उनकी गतिविधियों का कवरेज करने के लिए पहुंची थी.

वहीं इस घटना को लेकर दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस हमले में दूरदर्शन टीम के एक कैमरामैन और 2 जवान शहीद तो दो अन्य घायल हुए है. शहीद होने वाले जवानों में एसआई रुद्रप्रताप और सहायक आरक्षक मंगलराम नाम है. वहीं दो घायल जवानों में विष्णु नेताम और सहायक आरक्षक राकेश कौशल नाम है. दूरदर्शन टीम के कैमरामैन जिसको गोली लगने से मौत हुई है. उसका नाम अचितानंद साहू है.

Share Now

\