डोनाल्ड ट्रंप का मोटेरा स्टेडियम में कार्यक्रम खत्म, आगरा के लिए होंगे रवाना
डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया व पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत पहुंचने के बाद उनका अहमदबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते कार्यक्रम के तहत भव्य तरीके से स्वागत किया गया है. इस कार्यक्रम में पहले पीएम मोदी (PM Modi)  ने स्टेडियम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के साथ ही भारत के लोगों की तारीफ की. जिसके बाद ट्रंप ने अमेरिका में रह रहे लोगों का उनके काम को लेकर तारीफ किया. ट्रंप का कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे 3:30 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे.

डोनाल्ड ट्रंप आगरा ताजमहल जाने के लिए वे खेरिया हवाईअड्डे उतरगें. जहां पर उनका उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेगें. जिसके बाद ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी और दामाद के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए सीएम योगी के साथ जाएंगे. यह भी पढ़े: Namaste Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विजिटर बुक में लिखा, इस शानदार दौरे के लिए शुक्रिया मेरे दोस्त पीएम मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार करने के बाद शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां पर वे रात बिताने के बाद सुबह में राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रधांजली दें. जिसके बाद राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत होगा. बात दें कि ट्रंप से पहले आगरा का दौरा साल 2000 में अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और 1959 में ड्वाइट डी. आइजनहावर कर चुके हैं. विदेश से भारत आने वाला हर कोई चाहता है कि वह आगरा में स्थित ताज का दीदार करे.