लखनऊ: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है. पूर्वांचल का कुख्यात डॉन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या कर दी गई है. हाल ही में मुन्ना की पत्नी ने उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा फर्जी मुठभेड़ की आशंका जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.
जानकारी के मुताबिक मुन्ना बजरंगी को बसपा विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में आज कोर्ट में पेश करना था इसलिए उसे कल ही झांसी जेल से बागपत जेल शिफ्ट किया गया था. वहीं इस हत्याकांड से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
#Visuals from outside District Jail Baghpat where Gangster Munna Bajrangi has been shot dead pic.twitter.com/oCnT5xjfUH— ANI UP (@ANINewsUP) July 9, 2018
ज्ञात हो कि 29 जून को मुन्ना की पत्नी ने एसटीएफ पर हत्या की योजना बनाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पति की सुरक्षा की मांग की थी.
सीमा ने कहा था, "मेरे पति की जान को खतरा है. यूपी एसटीएफ और पुलिस उनका एनकाउंटर करने की फिराक में हैं. झांसी जेल में मुन्ना बजरंगी के ऊपर जानलेवा हमला किया गया. कुछ प्रभावशाली नेता और अधिकारी मुन्ना की हत्या करने का षड्यंत्र रच रहे हैं."
सीमा ने कहा कि जेल में ही उसके पति के खाने में जहर देने की कोशिश की गई. सीसीटीवी फुटेज में भी इसकी रिकर्डिग है, जिसमें एक एसटीएफ अधिकारी जेल में ही मुन्ना बजरंगी को मारने की बात कह रहे हैं। इसकी शिकायत कई अधिकारियों और न्यायालय से की, लेकिन कहीं से भी सुरक्षा नहीं मिली. उसने हालांकि यहां तक कहा, "सिर्फ पति ही नहीं, मेरे पूरे परिवार पर जान का खतरा है."