Omicron Scare: ‘ओमिक्रॉन’ को शिकस्त देने वाला बेंगलुरु का डॉक्टर दोबारा कोरोना वायरस से संक्रमित, जानें क्या कहते है विशेषज्ञ
भारत समेत विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने दस्तक दे दी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति के लक्षण डेल्टा वेरिएंट से अलग और हल्के हैं. इस बीच ओमिक्रॉन के संक्रमण का तरीका भी कुछ अलग लग रहा है. दरअसल भारत में ओमिक्रॉन को शिकस्त देने वाला एक डॉक्टर फिर कोरोना वायरस महामारी की जद में आ गया है.
नई दिल्ली: भारत समेत विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने दस्तक दे दी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति के लक्षण डेल्टा वेरिएंट से अलग और हल्के हैं. इस बीच ओमिक्रॉन के संक्रमण का तरीका भी कुछ अलग लग रहा है. दरअसल भारत में ओमिक्रॉन को शिकस्त देने वाला एक डॉक्टर फिर कोरोना वायरस महामारी की जद में आ गया है. Omicron Scare: भारत में ओमिक्रॉन की वजह से आएगी कोरोना महामारी की तीसरी लहर, फरवरी में होगा पीक!
जानकारी के अनुसार, कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को कथित तौर पर मात दे चुका बेंगलुरु का एक डॉक्टर फिर से कोरोना से पीड़ित पाया गया है. यह डॉक्टर भारत में ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले पहले दो लोगों में से एक है. बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘यह सच है कि ओमिक्रॉन वेरियंट से संक्रमित मिला डॉक्टर फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है.’’
कई विशेषज्ञ कहते है कि ओमिक्रॉन में लोगों को फिर से संक्रमित करने की अधिक क्षमता है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में शोधकर्ताओं की एक टीम को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जिसमें डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन वेरिएंट से दोबारा संक्रमित होने की अधिक संभावना नजर आ रही है. शोधकर्ताओं की मानें तो जो लोग एक बार कोविड से संक्रमित हो गए थे, उनकी बीटा या डेल्टा वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन वेरिएंट से दोबारा संक्रमित होने की संभावना अधिक है. हालांकि शोध दल ने यह भी कहा कि अभी इस बात की पुष्टी करना जल्दबाजी होगी, मगर अब तक की स्टडी में दूसरी बार के संक्रमण में वृद्धि के संकेत मिले है.
ज्ञात हो कि दक्षिण अफ्रीकी मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष एंजेलिक कोएट्जी पहली अधिकारी थीं, जिन्होंने कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के बारे में दक्षिण अफ्रीकी सरकार को अलर्ट किया था. अगर संक्रमण के लक्षणों को देखें और लक्षण डेल्टा जैसे नहीं हैं, तो यह माना जा सकता है कि व्यक्ति ओमिक्रॉन से संक्रमित है. इसमें शरीर में दर्द और पीड़ा होने की शिकायत भी है. कुछ को काफी तेज सिरदर्द और थकान हो रही है. किसी में गंध और स्वाद चले जाने, नाक बंद होने या बुखार की शिकायत नहीं देखी गई है. यानी डेल्टा वेरिएंट से इसके लक्षण अलग और हल्के हैं.
वहीं, इजराइल में हदासाह-हिब्रू यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के एक वैज्ञानिक ने दावा किया कि अपने स्पाइक प्रोटीन पर 30 से अधिक उत्परिवर्तन के साथ ओमिक्रॉन वेरिएंट, डेल्टा, अल्फा और कोरोना वायरस के अन्य वेरिएंटों के रूप में खतरनाक नहीं हो सकता है. हालांकि यह नया वेरिएंट अधिक संक्रामक मालूम होता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, ओमिक्रॉन 38 से ज्यादा देशों में फैल गया है, लेकिन अभी तक किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है. (एजेंसी इनपुट के साथ)