Doctor Cut Patient Private Part: पेशाब की दिक्कत लेकर अस्पताल पहुंचा मरीज, डॉक्टर ने काट दिया प्राइवेट पार्ट, आरोपी फरार

सुबह मरीज जब पेशाब करने के लिए बाथरूम में गया तो उसे पता चला कि उसका गुप्तांग कटा हुआ है. मरीज ने तत्काल इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी.

(Photo Credit : Twitter)

Doctor Cut Patient Private Part: झारखंड के डालटेनगंज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पेशाब करने में परेशानी होने पर इलाज कराने पहुंचे मरीज का गुप्तांग ही काट दिया गया. आरोपी प्राईवेट अस्पताल के संचालक और डॉक्टर दोनों ही फरार हो गए. दोनों के खिलाफ मरीज के परिजनों ने FIR दर्ज करवाई है. VIDEO: शादी की जिद करने पर गर्लफ्रेंड को बुरी तरह पीटा, जमीन पर गिराकर चेहरे पर मारी लात

मामला पलामू के डालटेनगंज शहर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास मोहन सिनेमा रोड में संचालित मां गोदावरी अस्पताल का है. मरीज के परिजनों को पैसे देने के साथ अन्य तरह के लालच का प्रलोभन दिया जा रहा है.

शाहद गांव के रहने वाले 50 वर्षीय मरीज के पेशाब के रास्ते में परेशानी थी. शुक्रवार की रात उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी और 20 हजार  रुपये का खर्च बताया. रोगी के परिजनों ने 10 ,000 दिए थे और बाकि पैसे ऑपरेशन के बाद देने की बात कही. रात में मरीज का ऑपरेशन किया गया. शनिवार की सुबह मरीज जब पेशाब करने के लिए बाथरूम में गया तो उसे पता चला कि उसका गुप्तांग कटा हुआ है. मरीज ने तत्काल इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी.

पीड़ित और उसके परिजन थाने पहुंकर अस्पताल के संचालक एवं डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है. पीड़ित मरीज को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

Share Now

\