DMK नेता करुणानिधि के अंतिम दर्शन के दौरान मची भगदड़, 2 की मौत, 35 लोग घायल

मरने वाले लोगों में एक की पहचान शहर के एमजीआर नगर के षड़बगम के रूप में हुई है. जबकि दूसरे की पहचान अभी तक नही हो पाई है. वही घायलों को राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

करुणानिधि के अंतिम दर्शन पाने के लिए लिए उमड़ी भीड़ (Credits: ANI)

चेन्नई: द्रमुक नेता एम. करुणानिधि की अंतिम झलक पाने यहां बुधवार को उमड़ी हजारों की भीड़ के कारण राजाजी हॉल के बाहर भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. एक व्यक्ति ने कहा, "सुबह से भीड़ में धक्का-मुक्की की स्थिति है. हादसा उस वक्त हुआ, जब द्रमुक नेता और करुणानिधि के बेटे एम.के. स्टालिन ने भीड़ से शांत रहने की अपील की.

मरने वाले लोगों में एक की पहचान शहर के एमजीआर नगर के षड़बगम के रूप में हुई है. जबकि दूसरे की पहचान अभी तक नही हो पाई है. वही घायलों को राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों के बारे में अस्पताल की तरह से जानकारी दी गई है कि 35 जिन लोगों को  अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैं. उन्हें मामूली रुप से चोंटे आई है.

बता दें कि मंगलवार शाम को कावेरी अस्पताल में करुणानिधि ने 94 वर्ष की उम्र में अंति सांस ली थी. वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे उनकी तबियत 28 जुलाई को बिगड़ने के बाद उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

Share Now

\