Diwali Holidays 2018: इस बार 21 नहीं बल्कि मिलेगी सिर्फ 15 दिन की छुट्टियां

शिक्षा विभाग ने मुंबई में स्कूलों के लिए दिवाली छुट्टियों को 21 दिनों से 15 तक घटा दिया है, छुट्टियों में की गई यह कटौती शिक्षक और छात्रों दोनों में से किसी भी रास नहीं आ रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Facebook)

भारत के बड़े त्योहारों में से एक दीपावली इस साल 7 नवंबर को मनाई जाएगी. दिवाली के त्यौहार पर महाराष्ट्र में स्कूल लंबे समय तक बंद रहते हैं, लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा. दिवाली की छुट्टियों की इस जानकारी से निश्चित ही छात्र और शिक्षक दोनों कुछ हद तक निराश जरुर हो जाएंगे. शिक्षा विभाग ने मुंबई में स्कूलों के लिए दिवाली छुट्टियों को 21 दिनों से 15 तक घटा दिया है, छुट्टियों में की गई यह कटौती शिक्षक और छात्रों दोनों में से किसी भी रास नहीं आ रही है. स्कूलों ने राज्य शिक्षा विभाग से छुट्टियां मांग की है.

शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि सभी राज्य बोर्ड स्कूल अब 5 नवंबर और 20 नवंबर तक दिवाली के लिए बंद रहेंगे. बता दें की इससे पहले दिवाली के दौरान स्कूलों में 20 से 21 दिन तक की छुट्टी रहती थी. भारतीय रेलवे ने दशहरा, दीपावली और छठ पूजा पर घर जाने वालों को दिया बड़ा तोहफा, अब नहीं होगी टिकट की टेंशन

छुट्टी बढ़ाने की मांग

स्कूलों ने राज्य शिक्षा विभाग से मांग की है कि छुट्टियों को रविवार, 25 नवंबर तक बढ़ाया जाए. इसका कारण यह है की दिवाली की छुट्टियों के दौरान शिक्षकों को छात्रों की उत्तरपत्रिकाएं जांचने का कार्य दिया जाता है. ऐसे में कम छुट्टियां होने के कारण शिक्षकों को त्योहारो के लिए समय नहीं मिल पाएगा. दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, GPF पर बढ़ी ब्याज दरें

Share Now

\